
देहरादून: लॉकडाउन के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोग फंसे हुए हैं, कई लोग ऐसे थे जो काम से दूसरे जिलों में गए थे, कई लोग ऐसे हैं जिन्हे जरूरी काम है वो अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन जा नहीं पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर है. सरकार ने घर बैठे पास बनाने की सुविधा मुहैया करा दी है. खबर के नीचे एक लिंक दिया गया है उस पर क्लिक कर आप अपना पास बना सकते है. सरकार ने ही पास बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके जरिए घर बैठे ही लोग अपने पास बना सकेंगे, किसी को भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है. सरकार ने यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए लिया गया है. ई-पास में जरूरी जानकारियों फिलअप करनी होगी। जिसके बाद पास आपके फोन पर ही उपलब्ध हो जाएगा।
यहा बनेंगे ई-पास-
I have registered my formalities how can I get the pass and I have registration no also
सपलाई के.लिए
I am save
Sir mujhe amarjenshi ghar Jana hai
Need pass for Nainital and Haldwani.
Good