नशे में धुत्त सिपाही को पैसे मांगना पड़ा भारी हुआ ससपेंड

उत्तराखण्ड के नैनीताल में खुलेआम अवैध वसूली करने वाले एक पुलिस जवान का वीडियो अब जोरों से वायरल हो रहा है। ये जवान बारह पत्थर चौकी में शहर प्रवेश के नाम पर ₹200/= की मांग कर रहा है और कह रहा है कि इंडियन आर्मी पुलिस के सामने क्या बेचती है? पुलिस अब वीडियो प्राप्त होने के बाद जांच और कार्यवाही की बात कर रही है।

नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में नैनीताल से लगभग तीन किलोमीटर दूर, पुलिस का बारह पत्थर में चैक पोस्ट है। यहां नैनीताल प्रवेश से पहले गाड़ियों को नियमानुसार चैक किया जाता है। आज यहां मल्लीताल कोतवाली का एक जवान ड्यूटी पर खड़ा हो गया जो नशे में धुत्त था। जवान ने सभी गाड़ियों को चैकिंग के नाम पर रोककर बेवजह तंग करना शुरू कर दिया।

पर्यटन सीज़न से पहले नैनीताल पुलिस पर्यटकों को बेहतर सुगम यातायात सुविधाएं मुहैय्या करने के लिए दिन रात मशक्क्त कर रही है | वही दूसरी ओर नैनीताल पुलिस का एक जवान पर्यटन सीज़न की तैयारियों को पलीता लगाते हुए चैक पोस्ट से निकलने के लिये पैसे की मांग करते हुये कैमरे में हुआ कैद जानकारी के मुताबिक मामला संज्ञान में आया |

नैनीताल पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मल्लीताल में नियुक्त कानि0 द्वारा बारापत्तर क्षेत्र में पर्यटकों से अभद्र व्यवहार करने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए नैनीताल जिला पुलिस प्रशासन ने वीडियो की जांच करने पर एसएसपी नैनीताल द्वारा संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *