चनौली क्रिकेट लीग का हुआ समापन, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत।
2 months ago Harish chandra
चनौली क्रिकेट लीग (रैलापाली) का फाइनल मैच चनौली इलेवन एवं महादेव इलेवन के बीच खेला गया,जिसमें चनौली इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए जननी इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए ,जवाब में महादेव इलेवन ने जबरदस्त तरीके से रनों का पीछा किया किंतु अंतिम ओवरों में विकेट गिरने के कारण वह फाइनल मैच अपने नाम नहीं कर सके और 27 रन से फाइनल मैच में पराजित हो गये।चनोली की टीम से मुन्ना ने 63 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गौरव ने अपने नाम किया ।। मुख्य अतिथि माननीय बिट्टू कर्नाटक जी ने दोनों ही टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और युवा खिलाड़ियों को आधुनिक क्रिकेट के सुनहरे भविष्य से रूबरू कराते हुए उन्हें शारीरिक दक्षता के खेलों से जुड़ने, मेहनत व लगन से खेलने तथा अपने भविष्य के प्रति सचेत होकर बुरी आदतों से दूर रहने की अपील भी की। इसके पश्चात मुख्य अतिथि माननीय श्री बिट्टू कर्नाटक जी ने पुरस्कार वितरण किया । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, राफा क्रिकेट क्लब के सचिव हेम जोशी ,कांग्रेसी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री राकेश बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर लाल ,प्रकाश मेहता सहित अनेक युवा खिलाड़ी उपस्थित थे ,आयोजक मंडल की ओर से विनय कुमार, अशोक कुमार, हिमांशु आर्य, सागर चंद ,सहित अनेकों खेल प्रेमी दर्शक गण फाइनल मैच में उपस्थित रहे।।