ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में भारत को 21 रनों से हरा तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। विराट कोहली ने भारत के लिए 54 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने चार विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 269 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया इस लक्ष्य के सामने 49.1 ओवरों में 248 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए.इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वनडे में नंबर-1 टीम बन गई है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. भारत को चेन्नई में हुए तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 से हराया। 2019 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार भारत को उसके घर में हराया है. इस दौरान भारत ने घर में 7 सीरीज जीती है।