दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप विधायक पर ईडी ने शिकंजा कसा है। शराब घोटाले में सीबीआई दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस संबंध में पंजाब के कई शहरों में पहले भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई पंजाब के कई अधिकारियों को इस मामले में तलब कर चुकी है। वहीं ईडी ने पंजाब में शराब नीति बनाने वाले अधिकारियों को बिना अनुमति विदेश जाने पर रोक लगा चुकी है।
आज जांच एजेंसी ने आप के विधायक कुलवंत सिंह (ED Raids on MLA Kulwant Singh) के घर पर छापेमारी की है। विधायक कुलवंत सिंह के घर और सेक्टर 82 स्थित ऑफिस पर ईडी की रेड पड़ी हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों को लेकर ईडी की टीम ने आज सुबह उनके घर पर छापा मारा है।