विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज मंगलवार (31 October 2023 ) को पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है।
वनक्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि अब घाटी को पर्यटकों के लिए अगले वर्ष साल जून को खोला जाएगा।
इस वर्ष 13,161 देशी और विदेशी सैलानियों ने घाटी का दीदार। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब सात हजार कम सैलानी पहुंचे। बार-बार मौसम खराब होना इसका बड़ा कारण रहा।
इस साल भारी बारिश,से बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद होना और मौसम को देखते हुए यात्रा को बीच-बीच में रोकने से पर्यटकों ने घाटी की ओर कम रुख किया।