मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पहुंच कर स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर एनएसई (NSE) की सांकेतिक बेल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के रोड शो के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मुंबई पहुंच गए थे। सोमवार को निवेशकों के साथ उत्तराखंड में निवेश के लिए बैठक हुई।अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुका है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में एंटरप्रेन्योरशिप अपॉर्चुनिटी को बढ़ाने के एनएसई (NSE) राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है।