उत्तराखंड के देहरादून में 4 नवंबर (2023)को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर बाबा) का दिव्य दरबार लगने जा रहा हैं। धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
4 नवंबर को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में दरबार लगाया जाएगा।
इस ही साल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह तीसरा उत्तराखंड दौरा होगा. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 27 जनवरी 2023 उत्तराखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडयो पोस्ट कर कहा था कि उत्तराखंड के संत समाज को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन के लिए आमंत्रण देने आए हैं। फिर 4 जून 2023 को धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे थे। हालांकि, वो इस दौरे के दौरान बदरीविशाल के दर्शन करने आए थे।
और अब उनका 4 नवंबर 2023 को दरबार लगेगा। इस दिव्य दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किया जायगा। कार्यक्रम के पहले दिन 2 नवंबर को देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल विपिन रावत की प्रतिमा से एक सनातन कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम मे 4 नवंबर की शाम 4 बजे से दिव्य दरबार लगाया जाएगा।