गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक सभी जिलों में महसूस किये गये हैं भूकंप के झटके।
उत्तराखंड में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 6.4 रही। लगातार तीन झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके रात साढ़े 11 बजे महसूस किए। वहीं भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
इस बीच कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।पंत विवि के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने बताया। हल्के झटके आते रहने से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है। लेकिन नेपाल में लगातार आ रहा भूकंप पूरे कुमाऊं को सतर्क करने वाला है।
भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा, तभी वह बाहर की ओर भागे।