उछाली आश्रम में राम मन्दिर को लेकर हुई साधु संतो कि बैठक।
1 month ago Rishabh Chauhan
उछाली आश्रम श्रवण नाथ नगर हरिद्वार मैं एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री महंत विष्णु दास महाराज जी ने कि राम जन्म भूमि श्री राम मंदिर के लिए वहां पहुंचे श्री महंत साधु संतो ने धनराशि देकर सहयोग किया तथा एम्स अस्पताल साधु संतों के इलाज के लिए होने वाली परेशानी को देखते हुए एम्स अस्पताल से आए सूचना एवं संपर्क अधिकारी डॉ नवनीत को संतों ने साधु संतों की परेशानी से अवगत कराया जिस पर डॉ नवनीत ने कहा कि वह एक काउंटर साधु-संतों के लिए हरिद्वार में भी लगाएंगे जिससे साधु संतों को इस परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा जोकि शहर में बने उस काउंटर में साधु संत अपना कार्ड यहीं से रजिस्टर करा कर डायरेक्ट एम्स
में इलाज के लिए जा सकेंगे वहां इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा डॉ नवनीत ने यह आश्वासन दिया। इस बैठक में बाबा हठयोगी जी महाराज, महंत प्रेमदास जी महाराज, महंत दुर्गा दास जी महाराज, महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, महंत देवानंद जी महाराज, जगद्गुरु अयोध्या आचार्य जी महाराज, महंत प्रमोद दास जी महाराज, महंत जमुना दास जी महाराज, महंत गणेश नाथ जी महाराज, महामंडलेश्वर प्रबोध नन्द जी महाराज , महंत विष्णु दास जी महाराज, सोमगिरि महाराज आदि साधु संत उपस्थित रहे।